नये उत्पाद किसान वाटर टेंक की लाॅचिंग के साथ डीलर्स मीट सम्पन्न
उदयपुर। भारत वर्ष की प्रमुख पी.वी.सी. पाईप निर्माता कम्पनी किसान मोल्डिंग्स लि. मुम्बई एवं स्थानीय वितरक किरण सेल्स प्रा. लि. उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी बजाज भवन में सम्पन्न उदयपुर संभाग के किसान डीलर्स मीट आयोजित क गई। जिसके मुख्य अतिथि किसान मोल्डिंग्स लि. के चेयरमेन एवं मेनेजिंग डायरेक्टर संजीव अग्रवाल थे।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि कम्पनी अपने डीलर्स के सहयेाग एवं ग्राहकों के आत्मविश्वास के बल पर इस वित्तिय वर्ष में एक हजार करोड के टर्न ओवर के लक्ष्य को पूरा करने जा रही है। उन्होंने बताया कि कम्पनी ने अगामी दो वर्षो के लिए इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कम्पनी का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है।
नये उत्पाद किसान वाटर टेंक की लाॅन्च्ंिाग-इस अवसर पर उन्होंने कम्पनी द्वारा बनाये गये नये उत्पाद किसान वाटर टेंक को बाजार के लिये लॅान्च किया,जिसका उपस्थित डिलर्स ने करतल ध्वनी के साथ स्वागत किया। अग्रवाल ने कम्पनी की गतिविधियों एवं उत्पादनों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उदयपुर बहुत ही खूबसूरत शहर है इससे मेरे परिवार का विशेष जुड़ाव रहा है, हमने वर्ष 2016 में भी यहीं पर आॅल इण्डिया डिलर्स क्रान्फेन्स ’’सम्पर्क‘‘ का ऐतिहासिक आयोजन किया था।
किरण सेल्स प्रा. लि. उदयपुर की डायरेक्टर श्रीमती कमला लसोड़ ने बताया कि दीप प्रज्जवलन, गणेश वन्दना एवं मेवाड़ी परम्परानुसार अतिथियों के स्वागत के पश्चात किसान कम्पनी के महाप्रबन्धक रविकान्त शर्मा ने प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया। किरण सेल्स प्रा. लि. उदयपुर के डायरेक्टर किरणचन्द्र लसोड़ ने सभी का स्वागत करते हुए वर्ष 1982 से स्थापित किसान कम्पनी की विशाल उत्पादन श्रृंखला एवं कम्पनी की विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी।
ये डीलर्स हुए सम्मानित-श्रीमती नेहा लसोड़ ने बताया कि इस अवसर पर वर्ष 2017-18 में सर्वाधिक बिक्री करने वाले डीलर्स में मेसर्स नाईस सेनेट्री, आसपुर, निकुंज सेल्स कार्पोरेशन, डूॅगरपुर, जय अम्बे टाइल्स एण्ड सेनेट्री, पावड़ा, श्रीत्रिपुरा स्टोर, बिच्छिवाड़ा, श्रीहरिओम इलेक्ट्रिकल्स, बिच्छिवाड़ा एवं श्री महालक्ष्मी सेनेट्री एण्ड हार्डवेयर, सायरा को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सुश्री निधि जैन ने बताया कि कम्पनी में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले सहयोगीगणों मंे श्री प्रभुलाल प्रजापत, श्री देवेन्द्र सिंह झाला, श्रीमती इन्द्रा सालवी, श्री प्रद्युम्न नाथ शुक्ला एवं श्री प्रदीप शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी के.एस. मोगरा ने कहा कि किसान उत्पादनों ने अपनी गुणवत्ता के आधार पर ख्याति अर्जित कर बाजार में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। अब ग्लोबल मार्केट की प्रतिस्पद्र्धा में भी कम्पनी को आगे आने के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिये। समारोह के अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता ने कहा कि किसान कम्पनी ने देश में हरित क्रान्ति लाने एवं किसानों को समृद्ध बनाने में अहम् योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि किसान कम्पनी में कृषि, पेयजल, सिंचाई, ड्रेनेज, प्लम्बिंग आदि सभी उपयोग के लिए पाईप उपलब्ध है एवं उन्होंने शुभकामनाएॅ देते कहा कि कम्पनी देश के बाहर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना व्यवसाय प्रारम्भ करें।
इस कार्यक्रम में समाजसेवा एवं भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परपराओं को आगे बढाने के साथ ही अविस्मरणी सेवाओं के लिए सभी के प्रेरणा पाथेय कम्पनी के चेयरमेन संजीव अग्रवाल को अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।
समारोह में कम्पनी के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी देने वाली एक लधु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस डीलर मीट में आकर्षक उपहारों का लक्की ड्रा भी निकाला गया एवं डिलर्स के स्वस्थ मनोरंजन के लिए लोक भारती संस्थान के कलाकारों द्वारा घूमर, तेहरताल, मयूर, भवई एवं कालबेलिया आदि श्रेष्ठ व मन मोहक राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कम्पनी की ओर से विक्रय अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा एवं किरण सेल्स प्रा. लि. की ओर से युवा डायरेक्टर श्री विवेक लसोड़ ने सभी के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन राजेन्द्र सेन ने किया।