विज्ञान दिवस पर सेमिनार आयोजित
उदयपुर। विज्ञान समिति की ओर से आज आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान समिति सभागार में एक सेमिनार आयोजित की गई।
सेमिनार में बोलते हुए राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स के पूर्व महाप्रबन्धक डाॅ.रणजीत चैधरी बतौर ने मुख्य अतिथि कहा कि शिशु की जिज्ञासाओं को शान्त कर ही हम अपने व्यक्तित्व में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कर सकते हैं और यहीं भारत का विज्ञान में भविष्य उज्जवल कर सकेगा।
सर्वप्रथम विज्ञान समिति के संस्थापक डाॅ. के. एल. कोठारी ने विज्ञान दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान समिति विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए कृत संकल्प हैं। मुख्य वार्ताकार के. पी.तलेसरा ने रमन प्रभाव की व्याख्या के साथ विज्ञान प्रगति में नवीन विलक्षण पदार्थों की खोज मशीनी बुद्धि के विकास एवं जीन सम्पादन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला तथा वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण के महत्व को रेखांकित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर महीप भटनागर ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में प्रोत्साहित करने वाले वैज्ञानिक अध्यापकों की महत्ती आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रारम्भ में देश की ख्याति प्राप्त आत्म विश्वासी साहसी तैराक, जिसने अल्पायु में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उदयपुर निवासी सुश्री गौरवी सिंघवी को इस अवसर पर सर्वोत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया गया। गौरवी ने मात्र 14 वर्ष की आयु में मुम्बई स्थित जू बीच से गेट वे आॅफ इण्डिया तक समुद्र में लगातार तैरकर 9 घण्टे 22 मिनट 35 सेकण्ड में 47 किमी की दूरी तय कर कीर्तिमान बनाया।
इस कार्यक्रम के दूसरे खण्डमें‘‘भारतमेंविद्यार्थियों की विज्ञान की ओर रुचि कैसे बढ़े,इस पर विद्यालय विद्यार्थियों के मध्य अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे ंनगर के 8 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेंट एन्थोनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा सुश्री भूमि अरोड़ा प्रथम,गुरुनानक सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 4 की दीक्षिता माली द्वितीय एवं सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सैकण्डरी स्कूल की सुश्री तनिशा आचार्य तृतीय रही।
कार्यक्रम के तृतीय खंड में विज्ञान की कक्षा 11-12 एवं महाविद्यालय की 27 छात्राओं को विज्ञान प्रतिभा विकास के अंतर्गत छात्रवृत्तियां दी गईं। कार्यक्रम का संयोजन रेणु भण्डारी एवं प्रकाश तातेड़ ने किया। आभार महासचिव आर.सी.भटनागर ने ज्ञापित किया।