उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के एमबीए हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अहमदाबाद के साल हॉस्पीटल एवं ग्लोबल हॉस्पीटल का दौरा किया एवं हॉस्पीटल प्रबंधन की बारीकियों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी प्राप्त की।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि हॉस्पीटल प्रबंधन विद्यार्थियों को पठन-पाठन के अतिरिक्त व्यावहारिक अनुभव का अवसर देने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने अहमदाबाद के दो प्रमुख अस्पतालों का दौरा किया।
टूयर समन्वयक डॉ. सुभाष शर्मा व डॉ. नरेन्द्र चावड़ा ने जानकारी दी कि टूर के दौरान छात्र-छात्राओं को साल एवं ग्लोबल हॉस्पीटल के उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और प्रबन्धन प्रणालियों को नजदीक से जानने व समझने का अवसर मिला। दोनों अस्पतालों के प्रबन्धकों ने विद्यार्थियों को हॉस्पीटल प्रबन्धन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रबंधन में उपयोग की जा रही आधुनिकतम प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन में आने वाली आपातकालीन परेशानियों एवं उनके निराकरण के बारे में भी छात्र-छात्राओं को समझाया। छात्र-छात्राओं ने जो भी कुछ महाविद्यालय में पढ़ा था, उन सब प्रक्रियाओं को व्यावहारिक तौर पर लागू किए जाने के तौर-तरीकों को देख कर विद्यार्थी रोमांचित एवं सन्तुष्ट हुए। विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान भी अस्पताल के प्रबन्धकों द्वारा किया गया। टूर में कुल 18 विद्यार्थी शामिल थे।