विक्रम संवत 2075 कलेण्डर का विमोचन
उदयपुर। लक्ष्मी पब्लिसिटी द्वारा प्रकाशित विक्रम संवत 2075 कलेण्डर का आज आलोक स्कूल स्थित श्रीराम मन्दिर में विमोचन किया गया।
कलेण्डर का विमोचन नव वर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत, डायनेमिक सिक्योरिटी की प्रबन्ध निदेशक मंजीत बसंल, केसीसीआई के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष रोबिन सिंह, गाईड एसोसिएशन के राजेन्द्रसिंह ने किया
डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि शिवश्रृचंाला का 5 वं संवत् है, जिसका विरोधकृत संवत है। इस वर्ष अत्यधिक गर्मी, कहीं-कहीं अतिवृष्टि व कहीं-कहीं अनावृष्टि होगी। डॉ. कुमावत ने बताया कि इस वर्ष देश मंे अनेक स्थानों पर असमााजिक तत्वों का सफया होगा। उदयपुर से 35 वर्ष पूर्व जो चैत्र प्रतिपदा एकम को जो नववर्ष समारोह मनाने की अलख जगायी गयी वह अब फलीभूति होती दिखायी दे रही है जिसका श्रेय अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति एवं आलोक स्कूल को जाता है।
समारोह में जिनेन्द्र शास्त्री, डिजी स्केल के कल्पेश मकवाना, कैलाश मीणा, विधि डूंगरपुरिया सहित अनेक अतिथि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। प्रारम्भ में अंतिथियों का स्वागत करते हुए लक्ष्मी पब्लिसिटी के विकास जोशी ने कहा कि लक्ष्मी पब्लिसिटी द्वारा पहली बार विक्रम संवत पर कलेण्डर का प्रकाशन किया गया है जिसे आगे निरन्तर जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर चेतन आमेटा सहित अन्य लोगों का उपरना ओढ़़ाकर सम्मान किया गया।