आठ दिवसीय समारोह में आबाल वृद्ध करेंगे शिरकत
उदयपुर। महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2617वां जन्म कल्याणक महोत्सव आठ दिवसीय समारोह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह का आगाज 23 मार्च से होगा वही महावीर जयन्ती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस वर्ष शोभायात्रा पर गोल्डन बुक के सदस्यों की निगाह रहेगी।
गुरूवार को आयड़ मंदिर पर पत्रकार वार्ता में परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 29 मार्च को महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में प्रात: 8 बजे नगर निगम प्रांगण से भव्य शोभायात्रा समाजभूषण किरणमल सवानसुखा के मुख्य आतिथ्य एवं तपोनिधि अलंकृत जीवनसिंह लीलादेवी मेहता के ध्वजारोहण के बाद निकाली जाएगी। इससे पूर्व नगर के उपनगरीय क्षेत्रों में प्रभात फेरियां निकाली जााएगी जो मुख्य शोभायात्रा में शरीक होगी। परिषद की ओर से गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्डस के लिए प्रस्ताव भेजा था जो वहां से स्वीेकृत हो गया है। शोभायात्रा में अहिंसा का संदेश देते हुए पैदल चलने वाले और एकता का संदेश और यूथ वर्ग द्वारा दुपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी जिस पर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉड्र्स के सदस्यों की चयन के लिए निगाह रहेगी। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: नगर निगम प्रांगण में पहुंचेगी, जहा पर नगर में विराजित सकल जैन समाज के साधु-साध्वी का प्रवचन होगा।
फत्तावत ने बताया कि परिषद के तत्वावधान में आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज 23 मार्च को तेरापंथ भवन में सकल जैन समाज की महिला संगठनों द्वारा मेहंदी, रंगोली, पूजा थाली सजाओ एवं चित्रकला प्रतियोगिता, 24 मार्च को सुबह 7.30 बजे फतहसागर नाला गिरने से देवाली छोर तक रन फॉर पीस सीनियर सिटीजन की दौड़ होगी।
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि 24 मार्च की शाम को एक शाम भगवान महावीर स्वामी के नाम पर कवि सम्मेलन जीतो उदयपुर चैप्टर (जैन इंटरनेशनल टेऊड ऑर्गेनाइजेशन) के सहयोग से भारतीय लोककला मंडल में रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होगा। इसमें सुनील जोगी व गोविन्द राठी हास्य, तेज नारायण बेचैन व्यंग्य, ममता शर्मा फिल्मी पैरोडी, प्रख्यात मिश्रा वीर रस एवं लाफ्टर लक्ष्मण नेपाली कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राव अजात शत्रु होंगे। तीसरे दिन 25 मार्च को सुबह 8 से 2 बजे तक ऋषभ भवन आयड़ में उषादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर, इसी दिन शाम 6.30 बजे फतहसागर पाल पर नगर निगम के साझे में स्वच्छ भारत के संकल्प पत्र, नवकार महामंत्र जाप और महाआरती एवं इस महाआरती में शामिल सभी समाजजन अपने-अपने हाथ में दीया लेकर भगवान की सामूहिक आरती करेंगे। 26 मार्च को सौ फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में दोपहर 2 से 4.30 बजे तक महिला-युवतियों के लिए जैन विधा की डांडिया प्रतियोगिता, 27 मार्च को सुखाडिय़ा रंगमंच पर विभिन्न महिला संगठनों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 28 मार्च को सुबह एमबी चिकित्सालय में मरीजों को फल, बिस्किट वितरण तथा शाम 4 बजे से अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में ‘‘ महावीर हमारी दृष्टि में’’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित होगी। समारोह का समापन 29 मार्च को शोभायात्रा के साथ होगा। सभी प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान परिषद के सह संयोजक तेजसिंह बोल्या, गणेशलाल मेहता, विनोद भोजावत, श्याम नागौरी, राजेश मेहता, दीपक सिंघवी, सुधीर चित्तौड़ा, महिला प्रकोष्ठ की विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं सोनल सिंघवी मौजूद थे।
इन विषयों पर होगी झांकियां : शोभायात्रा में पर्यावरण स्वच्छता भगवान महावीर के पांच महाव्रत, कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश, जल संरक्षण, सेवा एवं परोपकार, नशामुक्ति, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, शाकाहार एवं सामाजिक कुरितियों की रोकथाम की थीम पर आकर्षक झांकियां होगी। वही जैन निति नवयुवक मण्डल, दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय, नरसिंहपुरा समाज के बैण्ड अपनी स्वर लहरियां बिखेरेंगे। शोभायात्रा में समाज के विभिन्न महिला एवं पुरूष संगठन तथा विद्यालय के बालकों की प्रतिस्पर्धाएं भी रहेगी। शोभायात्रा में सभी पुरूष श्वेत परिधान एवं महिला केसरियां साड़ी में तीन-तीन की पंक्ति में चलेगी।