महिला आत्मरक्षा शिविर का वार्षिक समापन समारोह
उदयपुर। लियो अन्तर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट एकेडमी एवं सोभागपुरा ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में गत एक वर्ष से सोभागपुरा में संचालित महिला आत्मरक्षा शिविर का समापन समारोह आज डोजो में आयोजित किया गया।
एकेडमी के महासचिव रेन्शी मुकेश सुखवाल ने बताया कि शिविर में एक वर्ष तक आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने वाली महिलाअें का इस अवसर पर सम्मान किया गया। शिविर में उन महिलाओं को एक वर्ष तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिनमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं घरों में कार्य करने वाली महिलायें शािमल थी। एकेडमी की ओर से क्षेत्र के असक्षम बालक-बालिकाओं का चयन कर उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण दे कर अपने पैरों पर खड़ा करने की मुहिम प्रारम्भ की गई थी।
इस अवसर पर पंचायत की कविता जोशी ने बताया कि पंचायत ने एक वर्ष पूर्व मुकेश सुखवाल एवं निदेशक मोनिका प्रजापत के समक्ष इस प्रकार का शिविर आयोजित करने की मंशा जाहिर की जिस पर इन्होंने निःशुल्क प्रशिक्षण देने का वादा कर इसे एक वर्ष तक पूर्ण रूप से निभाया।
एकेडमी के शिम्पाए ईशान बंसल ने बताया कि एकेडमी की ओर से सभी महिलाओं को एक जैसी यूनिफार्म दे कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया। एक वर्ष में 350 से अधिक महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दे कर उनमें से 11 सर्वश्रेष्ठ का चयन किया गया। सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया गया। भविष्य में इस प्रकार के 7-8 स्थानों पर अप्रेल से और शिविर लगाकर इसकी शुरूआत की जायेगी।