उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने अराज हिरणमगरी से. 5 स्थित बसन्त विहार पार्क का दौरा किया। जहंा पर क्षेत्रवासियों एवं उदयपुर पर्यावरण विकास समिति द्वारा उनके समक्ष रखी गई विभिन्न जनहित की समस्याओं का निपटरा करते हुए कटारिया ने कहा कि इस पार्क का चहुंमुखी विकास किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो विधायक कोटे से धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।
समिति के अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने कटारिया के समक्ष पार्क में प्लास्टिक के यूरिनल्स लगाने, पार्क में ओपन जिम लगानें,पाथ वे की टूटी हुई टाईल्स ठीक कर एयूप्रेशर टाईल्स लगाने, पार्क में एलईडी लाईट लगानें एवं टूटी हुई लाईट्स की मरम्मत करने, पार्क को नगर निगम से मिलने वाली अनुदान राशि में बढ़ोतरी करने, बाउण्ड्रीवाल एवं गेट पर रंगरोगन कार्य करवाने की मांग की गई।
बांठिया ने बताया कि प्रतिदिन पार्क में करीब 250-300 लोग प्रतिदिन प्रातःएवं सांयकालीन भ्रमण करनें आते है जिसमें वृद्धजन की संख्या अधिक होती है। ऐसे में इस उम्र में यूरीन की समस्या रहती है और पार्क मंे यूरिनल्स नहीं होने से काफी समस्या आ रही है। पार्क के पाथ वे के टूटे होने से आये दिन कोई न कोई व्यक्ति या युवक घायल हो जाता है। पार्क को निगम से मिलने वाली पंाच हजार रूपयें प्रति माह की राशि काफी कम है ऐसे में इसे कम सके कम 10 हजार रूपया किया जाना चाहिये।
बांठिया ने बताया कि इन मांगों का समर्थन करते हुए कटारिया ने कहा कि वे इन मांगों पर नगरनिगम से बात कर हर समस्या का समाधान शीघ्र ही निकलवायेंगे ओर जरूरत पड़ी तो विधायक कोटे से भी धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।