फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल संकाय के तत्वावधान में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स, उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन अनुरोध प्रशांत तथा मूंदड़ा एनर्जी के मैंनेजिंग डायरेक्टर सुमित मूंदड़ा थे।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने मुख्य अतिथियों के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा अवलोकन करने के उपरांत प्रतिभागी विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट्स पर अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी| उन्होंने अन्य छात्रों को भी इसी तरह नवीनतम तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रदर्शनी में फाइनल ईयर में अध्ययनरत छात्रों द्वारा बनाये गए 22 प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया| थ्री डी प्रिंटर, सोलर तकनीक पर बनाई गई टैडपोल कार, पाइप इंस्पेक्शन रोबोट, बाइक इंजन से चलने वाली कार, ट्रेन सिस्टम, हवा से चलने वाली कार एवं इलेक्ट्रिक एस्केवेटर इत्यादि मुख्य प्रोजेक्ट रहे| इन प्रोजेक्ट्स को अतिथियों द्वारा काफी सराहा गया| इसमें प्रमुख आकर्षण थ्री डी प्रिंटर तथा टैडपोल कार रही। संकाय प्रमुख अहसान हबीब ने प्रदर्शनी में शामिल प्रोजेक्ट्स की जांनकारी दी और बताया कि विद्यार्थियों ने कम बजट में ही कई अच्छे प्रोजेक्ट्स बनाये हैं। इसमें विद्यार्थियों द्वारा थ्री डी प्रिंटर से बनने वाली आकृतियों का लाइव डेमो भी दिया गया जिसे देखकर दर्शक उत्साहित हुए| इसके साथ छात्रों द्वारा बनाई गई बैटरी द्वारा संचालित सोलर तकनीक पर आधारित टैडपोल कार का प्रदर्शन किया गया, जो कि बिना प्रदूषण के इस्तेमाल की जा सकती है। एक अन्य प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों द्वारा रेलवे की कार्यप्रणाली पर आधारित वर्किंग मॉडल दिखाया गया, जिसमे डीजल इंजन तथा आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजन का डेमो दिया गया। प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार थ्री डी प्रिंटर के लिए भावेश बम्ब एवं टीम, द्वितीय पुरस्कार ट्रैन सिस्टम के लिए कल्पित मेर एवं टीम एवं तृतीय पुरस्कार बाइक इंजन से चलने वाली कार ट्राईक को दिया गया| सभी संकायों के प्रमुख, फैकल्टी मेंबर्स तथा विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।