उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने बोहरवाड़ी स्थित गुजरों के नोहरा में जन समस्या सुनने के दौरान जहंा वार्ड की समस्याओं का निपटारा किया वहीं लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 13 मई को भंडारी दर्शक मंडप में आयोजित होने वाले सर्व,धर्म समूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन किया।
सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर कटारिया ने पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि यह कौमी एकता का बहुत बड़ा काम हैं। इस मौके पर कलेक्टर विष्णु चरण मालिक, युआईटी चेयर मन रवीन्द्र श्रीमाली, पूर्व महापोर श्रीमती रजनी डांगी, अतिरक्त जिला कलेक्टरएस पी शर्मा, हाजी मोहम्मद बक्स, सलीम खान ।सलीम हुसेन और बहुत से अथितिगन मौजूद थे
डा खलील अगवानी ने बताया की शादी सम्मलेन की बड़े जोर शोर से तैयारी चल रही हँ। अभी तक 17 जोड़ांे का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं। डाॅ. खलील ने बताया कि कम राशि में इसमें भाग लेने वाले मात्र 11786 है। हर दुल्हन को 500 वर्गफीट का प्लॉट और 15000 रूपयें की एफडी मुफ्त दी जायगी और साथ साथ ही बहुत सारे उपहार दिए जायँगे।
उन्होेंने बताया कि सामूहिक विवाह में शादी सम्मलेन जैसी वाटिका जैसा खाने का माकूल इन्तजाम किया जायेगा।
रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल तक करवा सकते -डा खलील अगवानी ने बताया कि जो प्लाट पर मकान बनाने के लिए मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोशिश की जायेगी घर बसाओ अभियान चलाया जायगा।