कुछ ही पलों में 1000 लोगों ने देखा
उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म धाक्कड़ गर्ल्स को अशोका पैलेस में आयोजित एक समारोह में रिलीज़ किया गया। फिल्म की सभी बाल कलाकार धाक्कड़ गल्र्स के साथ केक काट कर फिल्म यू-ट्यूब पर रिलीज की गई।
उदयपुर के साहिल स्केटिंग यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई। एंकर शिपरा मोगरा ने बताया कि वहा पर आई हुई जनता ने सभी धाक्कड़ गर्ल के अभिनय और स्केटिंग पर की गई मेहनत की बहुत प्रशंषा की तथा उनमें से कुछ अभिभावकों में फिल्म बनाने वाले सदस्यों ओर कलाकारों को उपन्ना ओर तोहफे दे कर बहुत बधाई दी। फिल्म रिलीज़ के समय एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी, मेवाड़ शिव सेना के रमेश राज सुहालका,यूथ आईकॉन दीपक गोहरानी, अशोका पेलेस के जय माधवानी व शहर के अनेक गण्मान्यनगारिक मौजूद थे। इन बेटियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूरे उदयपुर की आम जनता ने इनकी वीडियो को सभी सोशल साइड शेयर किया व मात्र कुछ ही पलो में 1000 से ज्यादा लोग ने देखा।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म दंगल फिल्म से प्रेरित हो कर बनाई गई थी तथा यह फिल्म दंगल फिल्म के आमिर खान व अन्य कलाकार को भी भेज दी गयी है,इस फिल्म पर उनकी राय का इंतजार है। यह पहली ऐसी फिल्म होगी जो कि स्केटिंग ओर बेटियो को ले कर बनाई गई है
इस शॉर्ट फिल्म द्वारा बताया गया है कि बेटीयों को बेटो से कम नही समझा जाना चाहिये उनको भी उतना ही हक दिया जाना चाहिए जितना की बेटो को ,क्योकि आधुनिक युग में बेटियो द्वारा वो बड़ी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की गयी है जो की प्रशंसा के काबिल है आशा की जा रही है उदयपुर की ये शॉर्ट फिल्म कि पूरे देश मे ये एक अच्छा संदेश् देगी।।
फिल्म के लेखक और निर्देशक दीपांशु बग्गा ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म साहिल स्केटिंग कॉलेज की ग्यारह गर्ल स्टूडेंट धैर्या,खुशी,श्रेष्ठा,कीर्ति,नम्यता, साची, वैभवी,मिशु, राधे,दिवांशी, हिमांगिनी, को ले कर बनाई गई है जिन्होंने हाल ही में स्केटिंग पर विश्व रिकॉर्ड बना कर गोल्ड मेडल हासिल किया है तथा ये फिल्म सम्पूर्ण स्केटिंग पर आधारित है।इस फिल्म का चित्रण आयुश( एक्सपोज स्टूडियोज) द्वारा की गया हैं। फिल्म की शूटिंग उदयपुर के भ्रामणिय स्थल फतेहसागर, बड़ी तालाब,रानीरोड जगदीश चोक ,रियान इन्टरनेशनल स्कूल व सिलवर स्क्वायर जिम पर की गयी है ।यह शॉर्ट फिल्म । इसी प्रकार एम स्क्वायर द्वारा ओर भी उदयपुर की बेटियों इस तरह की मूवी बना कर उनका उत्साह बढ़ाया जायगा।