चित्रकूट नगर स्थित रसिकलाल धारीवाल स्कूल में होगा आयोजन, 100 से ज्यादा होंगे पारणे
उदयपुर। अक्षय तृतीया के अवसर पर आचार्यश्री शिवमुनि के सानिध्य में चित्रकूट नगर स्थित रसिकलाल धारीवाल स्कूल में वर्षीतप के पारणे होंगे।
श्रमण संघ प्रमुख मंत्री शिरीष मुनिजी महाराज ने बताया कि ध्यानयोगी आचार्यश्री शिवमुनि के सानिध्य में 100 से ज्यादा वर्षी तप के पारणे होंगे। अक्षय तृतीया श्रमण संघ का स्थापना दिवस भी है। वर्षी तप सामान्य व्यक्ति एक दिन भोजन और एक दिन उपवास करने वाले तपस्वी शामिल होते हैं। यह तप 13 माह का होता है। इस आयोजन के मुख्य संोजक चातुर्मास समिति विरेद्र डांगी, अध्यक्ष औंकार सिरोया, मंत्री हिम्मत सिंह गलुण्डिया तथा भुवाणा संघ अध्यक्ष दिनेश चोर्डिया की देखरेख में होंगे।
वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से तपस्वी शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए विभिन्न 16 प्रकार कमेटियों का गठन किया गया है जिनमें अर्थ व्यवस्था समिति,भेाजन व्यवस्था समिति,आवास व्यवस्था समिति,ध्यान शिविर,शिवाचार्य समवसरण, प्रचार-प्रसार समिति, चिकित्सा समिति, प्रशासनिक कार्य, अतिथि संपर्क ,वैयावच्च,जप-तप समिति,महिला समिति,मंच संचालन, भोजन परोसकारी,यातायात समिति मंगल प्रवेश समिति में कान्तिलाल जैन,बसन्तीलाल कोठीफोड़ा, विजयकुमार सिसोदिया,रमेश बोकड़िया,धर्मेश नवलखा, निर्मल पोखरना, शंकरलाल डंागी,रजनी डांगी,दिलीप सुराणा,नरेन्द्र डांगी,रमेश खोखावत,महेेन्द्र तलेसरा,प्रकाशचन्द्र कोठारी,संजय भण्डारी,दिनेश चोर्डिया के संयोजन में अनेक सदस्यों की टीमें गठित की गई । जिसमें देवेन्द्र महिला मण्डल भी शामिल है।