पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट तथा स्टार्ट अप पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे स्टार्ट अप को लेकर विद्यार्थियों के साथ एंटरप्रेन्योर्स ने अपने अनुभवों को साझा किया|
सेमिनार में शामिल वक्ताओं में फाइव स्प्लैश लि के कपिल शर्मा, जिग्सा के वैभव चौहान तथा डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं कम्युनिकेशन राजस्थान से चाहत खट्टर, मधुकर भारद्वाज तथा धवल सिंघल शामिल थे| संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने विद्यार्थियों को स्टार्ट अप करने तथा एंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रेरित किया| वैभव एवं कपिल ने स्टार्ट अप करने में आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी| एंटरप्रेन्योर बनने के बाद वे किस तरह अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में योगदान दे रहे हैं?, तथा एंटरप्रेन्योर बनने के बाद मिलने वाली आत्म संतुष्टि के बारे में बताया| चाहत खट्टर ने राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया बनाने के क्षेत्र में किये जा रहे सक्रिय प्रयासों की जानकारी दी तथा बताया कि सरकार नए स्टार्ट अप तथा एंटरप्रेन्योर्स को विकसित करने के लिए हर तरह से मदद कर रही है| अंत में क्विज प्रतियोगिता रखी गई जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| कार्यक्रम में सभी संकायों के प्रमुख, फैकल्टी मेंबर्स सहित २०० से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया|