उदयपुर। आदिनाथ मानव कल्याण समिति द्वारा कविता स्थित सुधर्म विहार में देहलीगेट बाहर स्थित थेाब की बाड़ी में आज से प्रारम्भ हुए विविध दस दिवसीय आयोजन 30 अप्रेल तक चलेंगे।
इसमें पूजा-अर्चना, साधारण सभा, चुनाव-चयन, शपथ ग्रहण तथा मुनि सुधर्मसागर महाराज का जन्मोत्सव व अभिनन्दन समारोह थोब की बाडी देहलीगेट बाहर स्थित आदिनाथ मन्दिर में होगा। समिति अध्यक्ष रणजीतसिंह मेहता ने बताया कि मुनि सुधर्म सागर महाराज के सानिध्य में आज प्राश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजा स्म्पन्न हुई। 24 को ज्योति गोरवाड़ा शान्तिनाथ जैन भक्तिमण्डल द्वारा पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान 25 अप्रेल को महावीर धाम स्थापना दिवस एवं महावीर केवल्य ज्ञान दिवस, अभिजित मुहर्त में ध्वजा रोहण, 26 को जिन शासन स्थापना दिवस,रजत जयन्ती अंक पर प्रतियोगिता का आयोजन, 25 व्यक्तियों को कुल 2500 रू. का पुरस्कार, 27 को आदिनाथ भक्तिमण्डल की ओर से पूजा-अर्चना, 28 को आदिनाथ मानव कल्याण समिति का स्थापना दिवस, सुन्दरकाण्ड व भगवती साहु वागेश्वरी संगीत संस्थान द्वारा भजन संध्या का अयोजन, 29 व 30 अप्रेल को भैरूतारक, जीरावला, भीनमाल, मांडोली एवं नाकोड़ाजी की यात्रा के साथ आयोजन होंगे।