उदयपुर। टाइम्स द्वारा प्रस्तुत किये गये एक मंजीरा वीडियो एलबम मई में मुंबई में लान्च किया जायेगा। एलबम के निर्देशक विशू एर्फ विशाल शर्मा ने बताया कि उदयपुर के कलाकारों को लेकर बनाए गए इस एलबम की शूटिंग पूरे भारत में 15 दिनों में कर इसे तैयार किया गया।
एक मंजीरा एक ट्रेवलिंग वीडियो है जिसकी कहानी धार्मिक इंसान के इर्दगिर्द घुमती है। जिसमें मुख्य पात्र की भूमिका निभाने वाले पेशे से सिविल इंजीनियर महेन्द्र जोशी असमंजस स्थिति में घर छोड़ कर निकल जाता है ओर अंत में यही पाता है कि अकेलेपन में ही हर आदमी को स्वयं को ढूंढने का प्रयास करना चाहिये क्योंकि उसका मन ही उसको राह दिखाता है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान का यह पहला ऐसा वीडियो है जो मुंबई से लान्च होगा। जिसकी शूटिंग बनारस घाट, आगरा के ताजमहल, जयपुर, कोटा, सांभरलेक, नीमच, किशनगढ़ के अलावा उदयपुर के रमणीय इलाकों मे की गई है। इस वीडियो में गुप के सदस्यों ने अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास किया है। एलबम में आवाज देश के जाने मानें बालीवुड सिंगर स्वरूप खान ने दी है। गीत भरत मनेरिया ने लिखा,संगीत भरत-हितार्थ ने दिया, फिल्मांकन पवन जैन-रोहित आचार्य ने तथा स्टील फोटोग्राफी विपुल मित्तल ने की। एलबम में स्पेशल एपीरियंस की भूमिका आरएनटी मेडिकल कालेज के उपअधक्षीक डा. रमेश जोशी ने निभाई।