उदयपुर। घंटाघर थाना क्षेत्र में गत 25 अप्रेल को भाजयुमो नेता कुन्दन चौहान पर हुई फायरिंग के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी सोहेल अख्तर (21) उर्फ सोनू बच्चा पिता शौकत हुसैन निवासी खैरादीवाडा व मोहम्मद सरफराज (19) उर्फ छोटा मेवाती पिता श्री मोहम्मद जमील मुसलमान निवासी धोली मगरी गांधी नगर मल्लातलाई को मन्दसौर से गिरफ्तार किया गया है। सोहेल अख्तर ने पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले पार्किंग को लेकर चाचा महमूद हुसैन का हरीश गोस्वामी के साथ विवाद हुआ था। उस समय कुन्दन चौहान ने उसका साथ दिया एवं झगडे का घंटाघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मेरे पिताजी को इस मुकदमे में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पिताजी कई दिनों तक जेल में रहे। चाचा व दोस्तों ने मुझे बताया कि कुन्दन चौहान ने पिताजी को अपशब्द भी कहे जिस पर मैंने अपने दोस्तो समीर, जमील व दो अन्य के साथ मिलकर प्लान बनाया। समीर व जमील ने कुन्दन की रैकी की व 25 अप्रेल को समीर ने बताया कि कुन्दन घंटाघर स्थित दुकान पर अकेला है। इस पर मैं तथा सरफराज दोनों अपाची मोटरसाईकिल लेकर उसकी दुकान पर पहुंचे। मोटरसाइ्रकिल सरफराज चला रहा था व मैं उसके पीछे बैठा था। दुकान के पास मोटरसाईकिल खडी की। सरफराज गाडी पर ही बैठा रहा व मैं कुन्दन की दुकान पर गया व दुकान का कांच का गेट खोल कर अन्दर गया जहां कुन्दन फोन पर बात कर रहा था। मुझे देख कर वो वहां से भागने लगा तो मैने उस पर फायर कर दिया व मोटरसाइ्रकिल पर वहां से फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि प्रकरण में पूर्व में ही दो बाल अपचारियो को डिटेन किया जा चुका है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हर्ष रत्नू के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया जिसमें वृत्ता्धिकारी भंवर सिंह हाडा, हिरणमगरी थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया के नेतृत्वस में यशवंत सोलंकी उपनिरीक्षक, राकेश कुमार, किरण कुमार शामिल रहे।