डायनेमिक योग स्टूडियो का साझा आयोजन
उदयपुर। फोर्टी (फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एन्ड इंडस्ट्रीज) उदयपुर की ओर से डायनेमिक योग स्टूडियो के सहयोग से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर चेम्बर के सदस्यों और उनकी परिवारजनों के लिए 5 और 6 मई को दो दिवसीय योगा शिविर का आयोजन कर रहा है।
शिविर संयोजक और फोर्टी सचिव सीपी शर्मा ने बताया कि शिविर में ख्यातनाम योग आचार्य और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गुनीत मोंगा और जैसमीत कौर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि पहले दिन शाम को स्वास्थ्य अपने हाथ में: क्या, कैसे, कब और कितना खाएं पर परिचायिक सेशन होगा। उसके बाद दूसरे दिन 6 मई को सुबह मोटापा, अतिरिक्त फैट, कार्डियो, योगासन के बारे में जानकारी दी जाएगी। फोर्टी अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि छुट्टी के इस सीजन में यह शिविर निश्चय ही सभी के लोए लाभकारी साबित होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से शिविर में आवश्यक रूप से भाग लेने का आग्रह किया है।