उदयपुर। मलेशिया की राजधानी क्वाललम्पुर के कुलिम हाईटेक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में 4 से 7 मई तक आयोजित 15 वीं अन्तर्राष्ट्रीय ओकिनावा गो-जू-रियू कराटे प्रतियोगिता में उदयपुर से गयी 8 सदस्यीय भारतीय टीम के लिये उदयपुर की लियो मार्शल आर्ट एकेडमी के 4 खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण व एक रजत पदक जीत कर लेकसिटी का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
शान्दाए मोनिका प्रजापत ने बताया कि खिलाड़ियों ने कुमिते स्पर्धा में 3 स्वर्ण एवं 1 रजत पर कब्जा जमाया। छात्रा जूनियर वर्ग में 13 वर्षीय पल्ल्वी पुरोहित ने इण्डोनेशिया की खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते स्वर्ण पदक पर,सीनियर वर्ग में मोनिका प्रजापत ने श्रीलंका की कराटे खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर,छात्र सब जूनियर वर्ग में युवराज बेजांमिन ने मलेशिया के खिलड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए रजत पदक पर,जूनियर वर्ग में दक्ष जैन क्वावललम्पुर के खिलाड़ी को कुमिते स्पर्धा में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
भारतीय टीम के कोच रेन्शी मुकेश सुखवाल थे। भारत आगमन पर यो-शाई-गो-जू-रियू कराटे फेडरेशन की ओर से विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। मुकेश सुखवाल ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी कनाड़ा में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई कर चुके हैं।