राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट 20 जुलाई से जयपुर में
उदयपुर। देश में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने एवं उसे नई दिशा देने के लिये फेडरेशन आफ होस्पिटेलिटी एण्ड टूरिज्म आफ राजस्थान द्वारा आगामी 20 जुलाई से जयपुर के बिरला आडिटोरियम में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रवेल मार्ट-2018 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे।
एफएचटीआर के महासचिव ज्ञानप्रकाश ने ट्रेवल मार्ट के बारें में जानकारी देने हेतु होटल लेकएण्ड में आयोजित रोड़ शो में बताया कि मार्ट का उद्देश्य घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या मे वृद्धि करने,पर्यटन क्षेत्र को पुर्ननिर्मित करने,राज्य के घरेलू पर्यटन पर फोकस करने पर पिचार किया जायेगा। मार्ट में राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी भाग लेगी। मार्ट में 200 डोमेस्टिक टूर ओपरेटर्स,29 राज्यों एवं 7 केन्द्र शासित प्रदेशों के 1500 से अधिक प्रतिभागी भगा लेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में राज्य में पर्यटकों की संख्या 4.6 करोड़ थी जिसे वर्ष 2020 तक 5 करोड़ तक पंहुचानंे के लिये प्रयास किये जायेंगे। इस मार्ट में ट्रेवल एजेन्ट,टूर्स आॅपरेटर्स,होटल, स्पा, रेस्टोरेंट मालिक,हेल्थ केयर,निवेशक, वित्तिय संस्थाएं,पर्यटन सहयोगी संस्थाएं,इवेन्ट एवं वेडिंग प्लानर्स,राज्य सरकार, केन्द्र सरकार,भारतीय रेल,नेशनल एण्ड स्टेट एयरलाइन्स, नेशनल एण्ड रिजनल मीडिया सहित मुख्य राज्यों के राष्ट्रीय टूरिज्म संगठन भाग लेंगे। मार्ट में अनेक स्टॅालें लगायी जायेगी ताकि क्रेता एवं विक्रेता उसका लाभ उठा सकें।
इससे पूर्व एफएचआरटी के अध्यक्ष भीमसिंह ने कहा कि यह मार्ट राज्य के पर्यटन क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। रोड शो में पर्यटन उप निदेशक सुमिता सरोच,एफएचआरटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर विक्रमसिंह, उपाध्यक्ष खलील खान,सुनील गुप्ता,सहित जयपुर से आये अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। इसमें उदयपुर से होटल एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, होटल मालिक, टूर्स आॅपेरटर्स,राजस्थान टूर्स के महाप्रबन्धक फारूक कुरैशी, मौजूद थे।