उदयपुर। उदयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आज महेश नवमी के उपलक्ष्य पर प्रसिद्धि एक प्रकल्प-दीन जन, भाई बहन को पिलाएं एक ग्लास शर्बत कार्यक्रम में उठाये गये बीड़े के तहत शहर में 20 से अधिक स्थानों पर 89 हजार से अधिक जनता को रूारबत पिलाया।
संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानीे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना माहेश्वरी की सोच के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक आॅफ रिकाॅर्ड के लिये उदयपुर जिले में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी के नेतृत्व में 89,000 ग्लास के करीब शर्बत पिलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया। इसके लिए उदयपुर जिले से कविता बल्दवा, मंजू गांधी सभी स्थानीय व भीन्डर,सलूम्बर, फतहनगर की महिला संघठन का इस कार्यक्रम महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आज कलड़वास,महाराणा भूपाल अस्पताल, बेडला, हाथीपोल, यूनिवर्सिटी रोड, गीतांजली अस्पताल, तीज का चैक, जगदीश मंदिर, जावर माइन्स, गांधी ग्राउंड, टाउन हॉल, गुलाबबाग, हिरण मगरी से.3, 4 पारस चैराहा,डबोक, भीन्डर, फतहनगर, सलूम्बर आदि स्थानों पर एक साथ 10 से 4 बजे तक शर्बत की स्टॉल लगाई गई।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में सरिता न्याती, कला गट्ाटनी, रेखा असावा, सीमा मन्त्री, कुसुम सोमानी, मधु हेड़ा, जनक बांगड़, मंजू मुद्रा, नीलम, मधु मुद्रा, विमला मुद्रा, सुशीला जागेटिया, सुमन सोनी, उषा देवपुरा, अंकिता मंत्री, असरती न्याती, वीणा मोहता आदि का बहुत सहयोग रहा.