बैठक में 40 खदानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे
हिन्दुस्तान जिंक के आतिथ्य में प्रथम अखिल भारतीय खान सुरक्षा, स्वच्छता एवंसलिकोसिस जागरूकता सप्ताह- 2018 का आयोजन आज होगा।
खान सुरक्षा महानिदेशक पीके सरकार की प्रेरणा से देश के विभिन्न राज्योें में संचालित भूमिगत धात्वीय खदानों में सुरक्षा प्रणाली एवं कार्यविधियों में एकरूपता लाने तथा खनन क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों के सरलीकरण हेतु विविध भौगालिक परिस्थितियों में संचालित खनन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के अनुभवों को साझा करने के उद्देश्य से भूमिगत खदानों के लिए प्रथम अखिल भारतीय खान सुरक्षा, स्वच्छता एवं सिलिकोसिस जागरूकता सप्ताह- 2018 के आयोजन की रूपरेखा सुनिष्चित करने हेतु खान सुरक्षा महानिदेषालय के मुख्यालय के सुझावानुसार उत्तर-पश्चिमी अंचल, उदयपुर के तत्त्वावधान में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिंक, मैंग्नीज, गोल्ड, सोपस्टोन आदि खदानों के लगभग 40 मालिक एवं तकनीकी प्रतिनिधि भाग लेंगे । प्रथम बैठक का आयोजन हिंदुस्तान जिंक के आतिथ्य मे आयोजित किया जा रहा है। बैठक के दौरान आयोजन समितियों का गठन एवं देशभर में क्षेत्रवार ट्रेड-टेस्टों के आयोजन संबंधी निर्णय पारित कर संबंधित क्षेत्र के नोडल आॅफिसर को दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे।