उदयपुर। वर्ष 2017-18 के दौरान इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा जनहित में किये गये सेवा कार्यो के फलस्वरूप जयपुर में आयोजित सेमिनार में इनरव्हील क्लब उदयपुर को बेेस्ट क्लब सहित 25 अन्य पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष आषा कुणावत ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष शीला तलेसरा एवं टीम द्वारा द्वारा किये गये कार्यों के परिणाम स्वरूप क्जलब सुपर मेगा स्टार प्रेसीडेन्ट,बेस्ट क्लब,मेगा स्टार क्लब, नेषन बिल्डर पुरस्कार, सुप्रीम स्टार क्लब, बेस्ट रिपोस्टिंग, एडल्ट लिट्रेसी,बाल शिक्षा,सर्वश्रेष्ठ परियोजना, बेबी फीडिंग रूम, सर्वश्रेष्ठ नैतिक मूल्य कार्यशाला, वृद्धावस्था सहायता, सुपर स्टार क्लब, कैंसर जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिस्ट्रिक्ट का बिगेस्ट क्लब, सबसे बड़ी सदस्यता वृद्धि, सामुदायिक सेवा, मातृ स्वास्थ्य और स्वच्छता, 7 हैप्पी स्कूल बनाने के लिए सुप्रीम स्टार क्लब, स्टार प्रोजेक्ट महिला रोजगार कार्यशाला,जिला 314 बॉम्बे उत्तर के साथ अंतर जिला परियोजना,सम्मेलन में उपस्थिति,प्रायोजित न्यू क्लब,व्यावसायिक सहायता,स्वच्छता,लड़की शिक्षा सहित क्लब कोगुलनार मर्फतिया पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा क्लब को 3 ट्राॅफियंा भी प्राप्त हुई। यह प्रथम अवसर था जब उदयपुर क्लब को डिस्ट्रिक्ट 305 में सर्वोच्च पुरूस्कार प्राप्त हुए।