श्रमणसंघ आचार्य डा. शिवमुनि का चातुर्मासिक प्रवेश कल
उदयपुर। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व आचार्य श्री शिवाचार्य चातुर्मास आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रमण संघ आचार्य सम्राट डा. शिवमुनि महाराज, युवाचार्य महेन्द्र ऋषि महाराज, शिरीष मुनि, शुभम मुनि आदि ठाणा-10 का 21 जुलाई को अशोकनगर स्थित नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे महाप्रज्ञ विहार में भव्य एवं ऐतिहासिक प्रवेश होगा।
श्री शिवाचार्य चातुर्मास आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विरेन्द्र डांगी ने बताया कि आचार्यश्री एवं अन्य संत आयड़ पुलिया, 100 फीट रोड़, शुभकेसर गार्डन, शोभागपुरा होते हुए शोभायात्रा महाप्रज्ञ विहार स्थित शिवाचार्य समवशरण चातुर्मास स्थल पर पंहुचेगी। जहंा शोभायात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगी। डांगी ने बताया कि शोभायात्रा में भाग लेने वाली महिलायें लाल चुन्दड़ एवं पुरूष धवल वस्त्र,बालिकाएं सफेद सूट एवं लाल दुपट्टा पहने हुए होगी। साथ्पा ही 51 बुलटधारी युवक जैन ध्वज लिये अपनी एक अलग छटां बिखेरते हुए चलेंगे। बच्चें स्केटिंग करते हुए, कुछ बच्चें एवं पुरूष साधु वेश धारण कर शोभायात्रा में चार चांद लगाते हुए चलेंगे। सम्पूर्ण श्रमण संघ शोभायात्रा में एकरूपता लिये होगा।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में करीब 5 हजार श्रावक-श्राविकाएं एवं अन्य समाजजन आचार्यश्री के साथ कदमताल करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा में महिलायें भूरि बाई सिंघवी, ज्योति सिंघवी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता एवं निधि मुणोत के नेतृत्व में 1111 महिलायें कलश लिये लाल चून्दड़ पहने हुए चलेगी।
पाण्डाल व्यवस्था समिति के धर्मेश नवलखा ने बताया कि 24 हजार वर्गफीट के शिवाचार्य समवशरण स्थल को मेवाड़ी कला पिछई ग्लास वर्क यानि ठीकरी वर्क इनले कला को दर्शाते हुए उसे राजसी दरबार का रूप दिया गया है, जहां प्रतिदिन 5 हजार धर्मप्रेमी एक साथ बैठक कर आचार्यश्री के प्रवचनों का लाभ ले सकेंगे। महिला-पुरूषों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।
श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के महामंत्री हिम्मतसिंह गलुण्डिया ने बताया कि चातुर्मास को सफल बनाने के लिये 24 समितियों वित्त समिति,अतिथि संपर्क समिति, प्रशासनिक कार्य समिति,भोजन व्यवस्था समिति,साधु सेवा, एवं कार्यालय समिति, मंगलप्रवेश एवं यातायात समिति, प्रचार-प्रसार,महिला समिति,आवास व्यवस्था समिति, ध्यान व्यवस्था,शिवाचार्य समवशरण,चिकित्सा समिति, वैयावच्च,जप,तप,मंच संचालन, भोजन वितरण,युवा समिति,संास्कृतिक,जल व्यवस्था, बाल संस्कार एवं प्रश्न मंच समितियों का गठन कर सभी संयोजकों को कार्यभार सौंप दिये गये है।
चातुर्मास समन्वयक संजय भण्डारी ने बताया कि चातुर्मास के दौरान देश-विदेश के लाखों लोग आचार्यश्री के दर्शन करने हेतु आयेंगे। उनके आवास-व्यवस्था की पूरी तैयारियंा कर ली गई। चातुर्मास प्रवेश के दौरान शहर के विभिन्न उपनगरों मल्लातलाई, अंबामाता, राड़ाजी चैराहा, दैत्य मगरी,फतहपुरा,हिरणमगरी से.3,4,5,6,ग्लास फेक्ट्री आदि स्थानों से आने वाले श्रावक-श्राविकाएं शोभायात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन धर्मसभा में भाग लेने के लिये विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रावकों के लिये बसों एवं ओटो की व्यवस्था की गई है।
29 से शुरू होंगी आत्म ध्यान साधना-श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संरक्षक कन्हैयालाल मेहता एवं नरेन्द्र सेठिया ने बताया कि आत्मज्ञानी आचार्य डॉ. शिवमुनि के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के आत्म ध्यान साधना शिविर 29 जुलाई प्रारम्भ होंगे। एक दिवसीय आत्म ध्यान साधना की शुरूआत 29 जुलाई से होगी और वे 1 अगस्त 15 व 31 अगस्त को आयोजित होंगे। इसके अलावा दो दिवसीय आत्म ध्यान साधना शिविर 18 व 19 अगस्त को, 1 व 2 अक्टूबर को, चार दिवसीय आत्म ध्यान साधना शिविर 2 से 5 अगस्त,1 से 4 सितम्बर,11 से 14 अक्टूबर तक, सप्त दिवसीय आत्म ध्यान साधना शिविर 19 से 25 सितम्बर आयोजित होगें। इन सात दिवसीय शिविर में ही वे ही साधक भाग ले सकेंगंे जिन्होंने कम से कम एक बार 4 दिवसीय गम्भीर शिविर में भाग लिया हो।
10 से 20 नवम्बर तक 11 दिवसीय आत्मध्यान साधना आवासीय शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें सिर्फ पुराने साधक और कम से कम एक बार 7 दिवसीय गम्भीर शिविर कर चुके हो। शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।
भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक बसन्तीलाल कोठिफोड़ा ने बताया कि चातुर्मास के चारों माह प्रतिदिन बाहर से आने वाले सभी अतिथियों के लिये पाली से आये श्रेष्ठ कारीगरों द्वारा स्वादिष्ट भोजन कराया जायेगा।
वित समिति संयोजक दिलीप सुराणा ने बताया कि लोग खुले हाथांें से चातुर्मास के लिये भरपूर आर्थिक सहयोग कर रहे है। आवास व्यवस्था संयोजक विजय सिसोदिया ने बताया कि बाहर से आने वालों के लिये देवेन्द्र धाम व महिला प्रशिक्षण केन्द्र में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
प्रचार-प्रसार संयोजक संयोजक निर्मल पोखरना ने बताया कि आचार्यश्री के प्रवेश के प्रचार प्रसार को लेकर को हवाई अड्डे मार्ग से लेकर शहर एवं शहर के विभिन्न चैराहों तथा प्रवेश मार्ग को बैनरों एंव होर्डिग्स से पाट दिया गया है। उन्होंने बताया कि चातुर्मासकाल के दौरान चातुर्मासिक स्वर्णिम कार्यक्रम आयोजित होंगंे। जिनमें 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा चातुर्मास स्थापना, 29 जुलाई को कवि तिलक ऋषि म.सा. की पुण्यतिथि, 12 अगस्त को आचार्य आनन्दऋषि महाराज का 118 वंा जन्मोत्सव,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,25 को मरूधर केसरी मिश्रिमल म.सा., प्रवर्तक रूपमुनि महाराज का जन्मोत्सव, 26 अगस्त को रक्षाबन्धन, 6 सितम्बर से पयुर्षण पर्व,13 को सामूहिक पोषध दिवस के रूप में संवत्सरी,18 सितम्बर को आचार्यश्री डा. शिवमुनि महाराज का 77 वां जन्मोत्सव,2 अक्टूबर को विश्व ध्यान दिवस, 5 को युवाचार्य महेन्द्र ऋषि महाराज का 51 वां जन्मोत्सव,16 को आयम्बिल ओली प्रारम्भ,19 को उत्तराययनसूत्र वांचना,24 को उपाध्याय पुष्कर मुनि महाराज की जन्मजयन्ती, 24 को आयम्बिल ओली का समापन, 5 नवम्बर को आचार्य देवेन्द्र मुनि महाराज का जन्मोत्सव, 7 नबम्बर को दीपावली एवं प्रभु महावीर का निर्वाण कल्याणक,8 को गौतम प्रतिपदा पर आचार्यश्री का नववर्ष मंगलपाठ,12 को मानजी स्वामी म.सा.जन्मदीक्षा पुण्यतिथि, 21 को जैन दिवाकर चैथमल म.सा.की जन्मजयन्ती, 22 को चातुर्मास समारोह एवं लौकाशाह की जयन्ती समारोह मनाया जायेगा।
वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि शोभायात्रा के साथ डीजे सिस्टम जैन स्तवन बजाते हुए,डेकारेशन की हुई एन्टिक कार चलेगी। इसके अलावा शोभायात्रा में अन्य झांकियां भी होगी जिसमें आचार्यश्री की ध्यान मुद्राजैन समाज की अनेकता में एकता 13 सितम्बर संवत्सरी पर्व तथा बेटी बचाओं की झांकिया शामिल होगी। सिर पर जैन ध्वज थीम का साफा पहने 100 महिलायें विभिन्न स्लोगन लिखी हुई तख्तियां ले कर चलेगी। इस अवसर पर शंकरलाल डांगी, प्रकाशचन्द्र कोठारी, टीनू माण्डावत, प्रवीण पोरवाल, प्रवीण नवलखा, महेन्द्र तलेसरा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।