उदयपुर। णमोकार परिवार (जैन समाज) द्वारा समाज में शिक्षा को प्रोत्साहन देने , णमोकार वर्ष के अंतर्गत पोधारोपण करने, गरीबों स्कूल बेग, कपडे़, जुते वितरण सहित अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से नांदेश्वरजी स्थित कंजअयान रिसोर्ट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति नाथूलालजी खलुडिया,भंवरलाल गदावत थे।
मुकेश मुण्डलिया ने बताया कि इस अवसर पर णमोकार के समस्त सदस्यों को अपने घरों पर लगवाने के लिए जय जिनेंद्र की नेम प्लेट दी गई। कार्यक्रम में मौूजद सभी महिला-पुरूष सदस्यों ने देश के राष्ट्रीय ध्वज के साथ णमोकार की मानव श्रृंखला बनाई गई,जो नयनाभिराम बनी। उन्होंने बताया कि णमोकार का मुख्य उद्देश्य उदयपुर स्मार्ट सिटी बनाने में णमोकार की छोटी सी भागीदारी करना है।