उदयपुर। मातोश्री क्लब उदयपुर द्वारा आभा फार्म हाउस में सावन महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें सीता देवी भाटी मिसेज सावन चुनी गयी।
क्लब की संरक्षक कौशल्या गट्टानी व जनक बांगड़ के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव में रनर अप आशालता सिंघवी चुनी गई। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें आशा कोठारी प्रथम, शान्ता सरूपरिया द्वितीय सहित अन्य महिलाओं को संात्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये। महोत्सव की निर्णायिका रेखा देवपुरा कौशल्या बूब थी।