पेसिफिक विश्वविद्यालय के पालिटेक्निक महाविद्यालय के माइनिंग विभाग द्वारा ‘लिक्विड माइनिंग पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डा. मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पालिटेक्निक महाविद्यालय) ने बताया कि मुख्य वक्ता अभय दशोरा थे।
शुभारम्भ निरज श्रीमाली ने दशोरा को बुके देकर स्वागत किया। दशोरा ने विद्यार्थियों को लिक्विड माईनिंग के बारे पावर पांईन्ट प्रजेन्टेशन से बताया कि लिक्विड माईनिंग क्या होती है, पोटेशियम कन्टेनिंग मिनरल्स के लिए लिक्विड माईनिंग कैसे उपयोगी है, लिक्विड माइनिंग द्वारा किन किन मेटल और मिनरल्स (गोल्ड, सिल्वर, पोटाश, बोरोन, सल्फर) व साल्ट मिनरल्स से निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों में जैसे चाईना, केनेडा, आदि द्वारा इस तकनीक के उपयोग से मिनरल्स को बाहर निकाला जाता है। साथ ही लिक्विड माईनिंग की कार्यप्रणाली को विस्तार से बताया। उन्होंने लिक्विड माइनिंग के लाभ को बताया। दशोरा का हेमन्त वैष्णव व रमेश मेघवाल ने उपरणा व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सुनिल शर्मा ने आभार जताया।