उदयपुर। मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों को हज व उमराह ले जाने के लिये भड़भूजा घाटी स्थित वरूण माॅल में उदयपुर मुख्य मुस्लिम जैरिनो ख्हज और उमरा के लिय आइक अखि खिमतमत के लिय पुराव सदर अजमेर दरह और पूर्व राज्य मंत्री असर अहमद खान ने मरहबा टूर्स एण्ड ट्रावेल्स के कार्यालय का उद्घाटन अजमेर दरगाह के पूर्व सदर एवं पूर्व राज्य मंत्री अंसार अहमद खान ने किया।
इस अवसर पर हज्जन जन्नत बाई, भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम रशीद कुरैशी, हाजी मौलाना आस मोहम्मद,मौलाना जुल्करनैन,मोलाना मुतिर्र रहमान, हाजी मोहम्मद बक्स, रेशमा सोलोंकी, हाजी रफीक पठान, निसार अहमद रंगरेज सहित अनेक मौलाना व गणमान्य नगारिक मौजूद थे।
हाजी अकील अगवानी ने बताया कि उद्घाट न से पूर्व करीब 45 मौलाना ने कुरान ख्वानी कर और नात सलाम पेश किये। इस अवसर पर सभी ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की। उन्हांेने बताया कि जायरिनों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। निसार अहमद रेंगरेज बताया की राजस्थान के सभी जिलों व गंावो में उमराह के लिये पंजीकरण प्रारम्भ कर दिये है।