उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना एवं रोटरेक्ट क्लब गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकली स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में आज भुवाणा स्थित आंगनबाड़ी में 5 बैंचें व 25 कुर्सियां भेंट की गई।
क्लब अध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि बेंचे व कुर्सियंा पा कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई। इस अवसर पर सचिव कमल गौड, पूर्वाध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धायभाई,रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष चिन्मय जैन, सचिव इशीता जैन, भुपति परमार, सुधंाशु तलदार,केतन शर्मा, दक्ष राज,प्रिया धाभाई सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।