उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान की ओर से आगामी 30 सितम्बर रविवार को केशव नगर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के संत सुधा सागर साधु भवन में द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।
संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि इस शिविर में अहमदाबाद एवं उदयपुर के वरिष्ठ डाॅक्टर यथा हृदयरोग, किडनी रोग, डायबिटीज, एलर्जी, नाक-कान-गला रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, अस्थि रोग, न्यूरो एवं अन्य सभी गम्भीर बीमारियों के विशेषज्ञ उपलब्ध रहकर अपनी संेवाएं प्रदान करते हुए रोगियों को लाभान्वित करेगे। जैन ने बताया कि शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा परामर्श संयोजक ऋषभ डवारा को, विशाल रक्तदान कार्यक्रम के लिए हितेष भादावत को संयोजक बनाया गया।
संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी एवं महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने रक्तदान शिविर में सरल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जोयगा। जिसमें जरूरतमंदो के लिये कम से कम 100 यूनिट रक्तदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, बी.एम.आई., डायबिटीज, थायराईड एवं सी.बी.सी. जांच की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं निःशुल्क दवाईयां वितरण किया जायेगा। जिसके लिये चेतन मुसलिया, जम्बू दलावत, हर्ष जैन, मुकेश सिंघवी, संजय जेतावत, अरूण लुणदिया एवं कल्पेश वालावत को जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि शिविर की सफलता के लिए शहरों, कस्बों में फ्लेक्स लगाने, पेम्पलेट वितरण, व्हाट्सअप एव कई प्रभावी तरीको से प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि अधिकाधिक रोगी इसका लाभ उठा सकें।
कोर कमेटी, चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की आज संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर सी.ए., आर.जे.एस. का सम्मान समारोह रखने का प्रस्ताव रखा। बैठक में समाज के वरिष्ठजन गेन्दालाल फान्दोत, राजमल आवोत, महावीर भाणावत, रमेश जुंसोत, संस्थान प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया,जम्बु दलावत,हंसमुख गनोडिया, रितेष सुरावत, जिनेन्द्र वाणावत एवं ऋषभ रत्नावत ने आयोजन संबंधी अनेक सुझाव दिये।