पैसिफिक अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी एवं पैसिफिक दन्त महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, देबारी के सयुंक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस बरैली से डॉ मधुसुधन अस्तेकर ने अनुसन्धान में काम आने वाले एन्ड नोट सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान की एवं सभी प्रतिभागियो को सॉफ्टवेयर प्रदान कर हैंड्स ऑन कराया। कार्यशाला में करीब 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस सी अमेठा रहे। इस अवसर पर डॉ नागेश भट्ट, प्रोफेसर हेमंत कोठारी, डॉ. प्रशांत नाहर एवं अन्य दन्त चिकित्सक मौजूद रहे, संचालन डॉ मृदुला टांक ने किया।