छात्रसंघ चुनाव सुशील संयुक्त सचिव
उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा ने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न करवाऐ जाने पर विजेताओं को बधाई दी तथा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुऐ विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारी प्रौ. सुमन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में वर्तमान छात्रसंघ चुनाव मे केंद्रीय कार्यकारिणी के लिये कुल 3081 मतदाताओं मे से 2177 (70.65 प्रतिशत) छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर सीटीएई के विकास गोदारा (1087) ने सीटीएई के दिवाकर चौधरी को (908) हरा कर जीत हासिल की। महासचिव पर आरसीऐ के विशाल गुप्ता (1049) ने आरसीऐ के अरूण खण्डेलवाल (893) को हराया। संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष के पद पर सी.डी.एफ.एस.टी. के एकमात्र प्रत्याषी श्री सुशील मीणा ने निर्विरोध रह कर पर विजय प्राप्त कीे। शोध प्रतिनिधि के पद पर राजस्थान कृषि महाविद्यालय के राकेश नेगिया (49 मत) सामुदायिक विज्ञान (गृह विज्ञान) महाविद्यालय की सीमा ड़ांगी (38 मत) को हरा कर पर विजयी रहे।
विश्वविद्यालय के रिटर्निंग आफिसर मतगणना प्रो. केबी शुक्ला ने बताया कि मतगणना शांति पूर्ण सम्पन्न की गई। विश्वविद्यालय के चुनाव पर्यवेक्षक ड़ाॅ. आरए कौशिक व विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारी प्रौ. सुमन सिंह, चुनाव पर्यवेक्षक एवं सुरजपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार भी उपस्थित थे। विजयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरन्त पश्चात् प्रौ. सुमन सिंह ने पद की गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई।