उदयपुर। आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज हिरणमगरी से. 11 स्थित आदिनाथ भवन में उत्तम क्षमा दिवस के रूप में पर्युषण पर्व का प्रथम दिन मनाया।
ट्रस्ट के महामंत्री मदन देवड़ा ने बताया कि आज भगवान आदिनाथ का पंचामृत अभिषेक किया गया जिसके लाभार्थी अमृत लाल ललित बोहरा परिवार थे। इसके बाद आदिनाथ भगवान के महाशांतिधारा की गई जिसका लाभ प्रकाश घाटलिया परिवार ने लिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष शाह ने बताया कि पाश्र्वनाथ भगवान का अभिषेक किया गया। जिसके लाभार्थी शांतिलाल भंवरा व शांतिधारा का लाभ रितेश जयंतीलाल डगरिया परिवार ने लिया। आज पहले दिन ट्रस्ट की ओर से मंदिर में भव्य रथ की घोषणा करने वाले भामाशाह सोहन लाल कलावत,मंदिर के मुख्य पीतल (स्वर्ण कलर) दो द्वार का निर्माण कराने वाल सुमतिलाल पचोरी,तोरण द्वार के पुण्यार्जक चांदमल, नवनीत भंवरा, सुमतिप्रसाद टीमरवा, स्व. रतनपाल, मनीष वेडा, भंवरलाल राटिया, अजयचंद जैन, रविन्द्र लोलावत सुरेश वखारिया,मंदिर के बाहर फ्लोरिंग टाइल्स के पुण्यार्जक श्रीमती आशा स्व. मदनलाल देवड़ा,दो प्रमुख गुल्लक के पुण्यार्जक बंशीलाल, महावीर सिंघवी एवं परिवार का भामाशाह के रूप में सम्मानित किया गया।