उदयपुर। लायन्स क्लब अमन का 10 स्थापना दिवस एवं प्रान्तपाल डाॅ.डी.एस.चैधरी की अधिकारिक यात्रा समारोह होटल उदय मेडियन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 4 शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रो. बीपी शर्मा थे।
इस अवसर प्रो. शर्मा ने कहा कि मार्च तक भारत की आर्थिक स्थिति विश्व में पंाचवे स्थान पर आ जायेगी। आज अधिकांश व्यक्ति तनाव की जिन्दगी जी रहे है जिस कारण समय पूर्व वृद्धावस्था आ जाती है। जिसे योगा के जरिये दूर किया जा सकता है।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल डी.एस.चैधरी ने कहा कि सेवा छोटी हो या बड़ी,सेवा ही होती है। उन्होेंने सदस्यों का आव्हान किया कि वे एलसीआईएफ में आर्थिक सहयोग करें ताकि जरूरमंदो तक सहायता पंहुचायी जा सकें।
क्लब के संरक्षक एवं पूर्व प्रान्तपाल श्याम एस.सिंघवी ने कहा कि जीवन में क्वांटीटी नहीं क्वालिटी महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने लायन सदस्यों का आव्हान किया कि वे प्रान्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेवा कार्य किये जाने चाहिये।
ये शिक्षक सम्मानित- क्लब अध्यक्ष विशाल तापड़िया, डी.एस.चैघरी ,प्रो. बी.पी.शर्मा ने महिमा दवे, अतुल संाघवी, लक्ष्मीलाल सालवी, व संजय दीक्षित को उपरना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में अध्यक्ष विशाल तापड़िया ने अतिथियों का स्वगत किया। सचिव बलिदान जैन ने सचिवीय रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि क्लब की ओर से आगामी सर्दी में करीब 1 हजार बच्चों को स्वेटर व 1 हजार गरीब लोगों को कम्बल वितरीत किये जायेंगे। कैंसर जागरूकता पर भी कार्य किया जायेगा। संयम सिंघवी ने बी.पी.शर्मा का परिचय दिया।
समारोह में क्लब की ओर से प्रांतपाल रिलिफ फण्ड के लिये चैक प्रदान किया गया। अतिथियांे एवं चार्टर सदस्यों ने चार्टर दिवस के उपलक्ष में केक काटा। समारोह में उप प्रांतपाल द्वितीय संजय भण्डारी, पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द चतुर, रिजन चेयरमेन राजीव भारद्वाज, जोन चेयरमेन महेन्द्र तलेसरा, रेणु चैधरी सहित अनेक गणमान्य नगारिक मौजूद थे। समारेाह का संचालन वीना तापड़ि़या एवं मधु कोठारी ने किया। अंत में सचिव बलिदान जैन ने आभार ज्ञापित किया।