पेसिफिक दंत महाविद्यालय, देबारी एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन, उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय माध्यमिक सिन्धी भाषी विद्यालय, प्रतापनगर में को तम्बाकू मुक्त पीढ़ी अभियान की शुरुआत की गई।
यह उदयपुर शहर में स्कूल स्तर पर होने वाला पहला तम्बाकू निषेध कार्यक्रम है। इस अभियान के तहत शहर के सभी सरकारी विध्यालयो के बच्चों को साप्ताहिक स्तर पर तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा एवं तम्बाकू मुक्त रहने की शपत दिलायी जाएगी। इस कार्याक्रम के तहत 200 बच्चों को तम्बाकू जैसी खतरनाक लत के प्रति जागरूक किया गया एवं उनका निःशुल्क दंत परिक्षण कर पेम्फलेट्स और टूथब्रशिंग किट प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ भगवान दास राय , डॉ कैलाश असावा एवं डॉ मृदुला टाक मौजूद रहे।