उदयपुर। साहिल स्केटिंग द्वारा एम स्क्वायर के साथ मिलकर शहर के 80 बच्चों के लिये अशोका ग्रीन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जोयगा। जिसमें ये बच्चें उलटी दिशा में स्केटिंग कर एक विश्व रिकाॅर्ड बनायंेगे।
स्केटिंग कोच साहिल ने बताया कि ’पावर ऑफ यूनिटी’ थीम के साथ तीन घंटे लगातार रिवर्स स्केटिंग कर उदयपुर,पाली, नाथद्वारा, जयपुर के लगभग 80 बच्चंे अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करायेंगे व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड वल्र्ड रिकॉर्ड इंडिया,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इसकी दावेदारी की जायेगी। इस मौके पर राजस्थान फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी, अशोका ग्रीन से जय माधवानी,रणजी हॉकी ट्रेनर अजीत जैन,समाजसेवी सूर्यप्रकाश सुहालका,दीपक गोहरानी व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।