पेसिफिक विश्वविद्यालय के होटल प्रबंध संस्थान में एक दिवसीय ’’महिला सशक्तिकरण’’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। संस्थान में महिला थाना प्रभारी इंदु शर्मा को आमंत्रित किया गया।
संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा एवं आत्मरक्षा वर्तमान समय के मद्देनजर एक ज्वलंत मुद्दा है। इसी संदर्भ में संस्थान में व्याख्यान का आयोजन किया गया।
महिला थाना प्रभारी इंदु शर्मा ने संस्थान एवं दूसरे शिक्षण संस्थानों से आए हुए छात्राओं और शिक्षिकाओं को ’’डमम जवव’’ के संदर्भ में पूर्ण अवगत कराया तथा उन्होनें भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं से अवगत कराते हुए बताया कि किसी भी विद्यार्थी और महिला कर्मचारी को कभी भी अपनी समस्या को छिपाना नही चाहिये बल्कि संबंधित थाने में जाकर निश्चित रुप से पुलिस की मदद लेनी चाहिये। इस मौके पर उन्होने महिला आत्म-निर्भरता पर भी जोर दिया।