टखमण – 28 कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र, अम्बामाता, उदयपुर पर 24 अक्टूबर 2018 से 4 नवम्बर 2018 तक स्वर्ण जयंति कार्यक्रम के अन्तर्गत मूर्तिशिल्प का राष्ट्रीय ललित कला अकादमी, नई दिल्ली एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान से आयोजन के चलते आज टखमण – 28 में कार्यशाला के उदघाट्न समारोह आयोजित किया गया।
इस शिविर में मूर्तन एवं चित्रण के लगभग 100 कलाकार भाग ले रहे हैं। 24 अक्टूबर से शिल्प कला शिविर का आगाज़ किया गया। जिसमें कलाकार अमूर्त पत्थर को छैनी व हथोड़ों से तराश कर मूर्त रूप देगें वहीं 29 अक्टूबर से कैनवास पर कलाकार रंग विखेरेंगे।
विश्वभर से आए कलाकारों द्वारा पत्थरों को तराश कर और कैनवास पर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए लाइव चित्रण एवं मूर्तन से रूबरू कराया जाएगा। इस आयोजन का उद्घाटन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक, श्री सुधांशु सिंह द्वारा किया गया। दीप प्रज्जवलन प्रो. सुरेश शर्मा, गोर्वधन सिंह पंवार, सुधांशु सिंह के द्वारा किया गया।समारोह के चेयरपर्सन प्रो. सुरेश शर्मा और मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त मूर्तिकार गोवर्धन सिंह पंवार रहे। समारोह के उद्गोधन में टखमण-28 के अध्यक्ष प्रो. एल. एल. वर्मा ने सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए टखमण से जुडे तमाम इन 50 वर्षाें की यात्रा पर प्रकाश डाला वहीं प्रो. सुरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर अपने कला क्षेत्र में बढने के लिये आर्शीवचन दिये। प्रो. विद्यासागर उपाध्याय ने सभी कलाकारों को स्वागत स्वरूप पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।
अपनी 50वीं वर्षगांठ पर टखमण-28, कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र अपने स्वर्ण जयंति के शुभ अवसर पर आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय कला शिविर में गोवर्धन सिंह पंवार, भीलवाड़ा, सी. पी. चैधरी, संदीप पालीवाल, नसीम अहमद, उदयपुर, भूपत डूडी- जोधपुर, बिंदू जोशी, भीलवाडा, सचिन दाधीच, पुष्पकांत त्रिवेदी, उदयपुर, अमित सिंह, दिल्ली, राजेश पाण्डेय, पटना, मर्यादा सेठिया, मुम्बई, शैलश शर्मा, जयपुर, शितांशु गुप्त मोर्य, बनारस, गगन दाधीच, नाथद्वारा, दिनेश कुमार उपाध्याय, उदयपुर, रतिलाल जी, अहमदाबाद, रोकेश कुमार सिंह, उदयपुर, अभिषेक शर्मा, दिल्ली, हिमांशी अग्निहोत्री, दिल्ली, जय विवेक, भोपाल ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी भागीदारी दे रहे हैं। 24 अक्टूबर 2018 से दस दिवसीय आयोजित होने वाले इस अन्तर्राष्ट्रीय कला शिविर में विश्व के ख्याति प्राप्त शिल्पकार एवं चित्रकार अपनी विभिन्न तकनीकों एवं सृजनधर्मिता से शहर के कला प्रेमी और आम जन के साथ रूबरू होेंगे।
आयोजन के सचिव श्री आर. के. शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में कला रत्न से सम्मानीत टखमण-28 के सभापति प्रो. सुरेश शर्मा, संस्था अध्यक्ष प्रो. एल. एल. वर्मा, शेल चोयल, बसंत कश्यप, किरण मुर्डिया, छोटू लाल, ललित शर्मा, युगल किशोर, शंकर शर्मा, आकाश चोयल, सी. पी. सिह, शूरवीर सिह, हेमन्त मेहता, सी. पी. चैधरी, नसीम अहमद, दिनेश कोठारी, संदीप पालीवाल, ज्वाला प्रसाद, मयंक शर्मा, मोहन लाल जाट, राजेश कुमार पाण्डेय आदि कलाकारों की सहभागिता रही।