पेसिफ़िक दन्त महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, देबारी तथा इंडियन डेन्टल एसोसिएशन, उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर शहर की करीब 150 आशा एवं आंगनवाड़ीकर्मियों का मुख स्वास्थ्य प्रशिक्षण नीमचखेड़ा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र को सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में इन्हें मुख स्वास्थ्य की सामान्य जानकारी के साथ साथ मुख सम्बंधित बीमारियों के कारण, लक्षण, इलाज एवं बचाव के उपायों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही इन्हें दांतों एवं मुख की सही देखभाल करने के तरीकों के बारे में बताया गया। अंत में इन्हें मुख जागरुकता किट्स एवं ओरल हाइजीन किट्स प्रदान किए गए एवं जनता को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। ट्रेनिंग डॉ. कैलाश असावा एवं डॉ. मृदुला टांक द्वारा दी गयी।