उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज रोटरी बजाज भवन में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया।
क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं के लिये अनेक मनोरंजक गेम आयोजित किये गये। जिसमें उन्हें हाउजी खेलायी गई। इसके अलावा पूजा की थाली सजाओं प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नीला करणपुरिया प्रथम,रेखा कुवंर द्वितीय एवं रश्मि तृतीय रही। नमिता जैन व सचिव अंजू माहेश्वरी ने सजावट की। समन्वयक दर्शना सिंघवी थी।