उदयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय केम्पेन कमेटी के समन्वयक एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य पदाधिकारियों ने आज एक समारोह में शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये बायो डिग्री डेबल प्लास्टिक कैरी बेग का लोकार्पण किया।
पाण्डेय ने कहा कि सामान्य प्लास्टिक जन सामान्य के जन जीवन पर ही नहीं पशु,खेती के लिये भी अत्यधिक हानिकारक है। इस प्रकार के प्लास्टिक से राजस्थान को मुक्त करने के लिये आमजन को बायो डिग्री डेबल प्लास्टिक को उपयोग में लेने की सलाह दी। इस प्रोडक्ट के बारें में बताते हुए इज़ी फ्लेक्स पाॅलीमर्स प्रा.लि. के आदित्य बोहरा ने बताया कि पेट्रो प्रोडक्ट से निर्मित होने वाला सामान्य प्लास्टिक से निकलने वाले हानिकारक तत्व हर उस वस्तु में समाहित हो जाते है जिनका हम दैनदिनी में काम मंे लेते है और वह तत्व आगे जा कर बहुत बड़ी बीमारी में परिवर्तित हो जाता है। मकई के स्टार्च से बनने वाला यह प्लास्टिक 100 प्रतिशत हानिरहित तो है ही साथ ही इससे बनने वाला प्रोडक्ट अधिकतम 6 माह में स्वतः खाद में परिवर्तित हो जाता है जिससे कचरा बनने की समस्या समाप्त हो जाती है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राज्य एंव स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।