उदयपुर। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरपर्सन श्रीमती पूर्णिमा वर्धन ने कहा कि इनरव्हील क्लब सिर्फ महिलाओं क्लब होने के कारण इसे आमजन के बीच पब्लिक ईमेज यानि ब्रान्डिंग वाले सेवा कार्य करने चाहिये।
वे आज इनरव्हील क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि असहाय एवं गरीबों छात्रों को छात्रवृत्ति महिलाओं के लिये स्कील डवलपमेन्ट के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सशक्त बनाने के कार्य हाथ में लेने चाहिये। गरिमा बाबेल ने पूर्णिमा वर्धन का परिचय दिया।
इस अवसर पर उन्होेंने क्लब की ओर से हिरणमगरी बंजारा बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निर्धन बालकों के लिये संस्था की शिक्षिका को स्वेटर प्रदान किये। क्लब में आज चार नयी सदस्याओं श्रीमती ब्रजेश सिसोदिया,उषा सरूपरिया, सुशीला सिंघवी, अंजू गिरी को पूर्णिमा वर्धन एवं पुष्पा कोठारी ने पिन लगाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।
समारोह में क्लब संपादक अमिता सिंघवी ने क्लब द्वारा गत 5 माह के दौरान किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि क्लब द्वारा अब तक दो हैप्पी स्कूल का निर्माण कर उनका सर्वांगिण विकास किया है और उसी कड़ी में तीसरा राजकीय हैप्पी स्कूल का चेयरमेन के हाथों उद्घाटन कराया जायेगा। समारोह में क्लब बुलेटिन का अतिथि के हाथों विमोचन कराया। अंत में आशा कुणावत ने चेयरमेन वर्धन को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। आभार सचिव अंजू माहेश्वरी ने ज्ञापित किया।