उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पालीटेक्निक महाविद्यालय में एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग इन माइनिंग इंडस्ट्री पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
निदेशक डा. मुकेश श्रीमाली ने बताया कि सेमीनार के मुख्य वक्ता डॉ निधी राय (सिनियर प्रोफेसर) डिपार्टमेन्ट आफ इनवारमेन्टल साइंस सुविवि थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। निधी ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से छात्रों को इनवारमेन्ट मोनिटरिंग क्या होती है, उसके ओब्जेक्टीव, परपज, काम्पोनेन्ट व किन किन तरीको व उपकरणों से की जा सकती है, के बारे मे विस्तार से बताया। अंत में व्याख्याता इन्दु सिंघवी ने प्रो. निधि राय को स्मृति चिन्ह भेट किया। संचालन व्यख्याता हेमन्त वैष्णव व प्रगनेश पड्या ने किया। नीरज श्रीमाली ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।