उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय वार्षिकोत्सव व पनिहारिन का समापन शनिवार को विदाई समारोह के साथ हुआ।
सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ. मीनल कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स. अमरपाल सिंह पाहवा थे। अध्यक्षता स. चरनजीत सिंह ढिल्लों ने की। प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़, छात्रासंघ अध्यक्ष पूजा मेनारिया, सांस्कृतिक सचिव अर्पिता मेनारिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्राओं ने शानादार नृत्य प्रस्तुतियाँ व संदेश पूरक नाटक प्रस्तुत किए। छात्राओं ने समूह गान के पल पल दिल के पास.., कजरारे कजरारे.., तेरे काले काले नयना.. आदि सुरीले गीतों से दर्शको को मंत्रमुंग्ध कर दिया। लोकनृत्य के माध्यम से छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। एकल नृत्य नाटिका के माध्यम से छात्राओं ने ज्वलंत समास्या पर सामाजिक संदेश दिया। कार्यक्रम में वर्ष पर्यन्त आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार स. अमरपाल सिंह पाहवा व स. चरणजीत सिंह ढिल्लों ने दिए। कार्यक्रम का संचालन यशी व्यास ने किया व धन्यवाद डाॅ. मीनल कोठारी ने ज्ञापित किया।