सफेद होते बालों एवं बालों झड़ने से रोकने वाले प्याज के तेल को पसन्द कर रही महिलायें
उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर के संभाग कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र की ओर से टाउनहाॅल में आयोजित की जा रही संभाग स्तरीय 13 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आज रविवार होने के कारण भीड़ उमड़ पड़ी।
पुरूषों ने प्रदर्शनी में जहंा अपने लिये उनी खादी के जैकेट, कोट,उनी शर्ट पसन्द किये तो महिलायें भी अपने लिये उनी शाॅलें एवं सर्दी से बचाव के विभिन्न उत्पाद खरीदती दिखाई दी। खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में इस बार प्याज का तेल धूम मचा रहा है। मेले में पहली बार प्याज का तेल को लेकर आये प्रवीण तंवर ने बताया कि जयपुर के प्रोडक्ट प्याज का तेल अब उदयपुर की भी पसन्द बनता जा रहा है। आम तौर पर पुरूषों और महिलाओं में यहां तक कि आज कल के बच्चों में भी वक्त से पहले बाल सफेद होना, बालों का झड़ना और महिलाओं में खास कर बाल लम्बे नहीं होने की समस्याएं रहती है। इससे खासकर का महिलाएं तनाव में रहती है। यह प्याज का तेल ऐसी समस्याओ से निपटने में कारगर है।
तंवर ने बताया कि साइड इफ्ेक्ट रहित इस तेल में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तेल में 24 प्रकार की जड़ी बूटियों का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही 7 प्रकार के अन्य तेलों को मिक्स करके यह हर्बल आयल तैयार किया गया है। इस तेल को बालों में लगाने का तरीका बताते हुए उन्होंने कहा कि रात को सोने से बालों को साबुन से धोना पड़ता है। बालों के सूखने के बाद यह तेल जितना आमतौर पर बालों में लगाया जाता है इसी मात्रा में बालों में लगाना पड़़ता है। ऐसा सप्ताह में तीन बार करना पड़ता है। बालों में लगाने का तरीका महिला और पुरूषों के लिए समान ही होता है।
तेल की खासियत के बारे में बताते हुए तंवर ने कहा कि यह बालों को झड़ने से रोकता है। नये बालों को उगाने में मदद करता है। रूसी को रोकता है। रूखे बालों को चमकीला बनाता है। काले बालों को सफेद होने से रोकता है। तेजी से बालों को लम्बा करता है।