उदयपुर। नगर निगम प्रांगण में चल रही खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।
मेले में महिलाएं शॅाल, स्वेटर,उनी गाउन,सहित घरेलू ग्रामोद्योग की सामग्री खरीदने में रूचि ले रही है। पुरूष सर्दी की खुराक खरीदने में रूचि ले रहे है। मेेले में भीलवाड़ा जिले के बिजयनगर से आये मानुशदेव शर्मा ने बताया कि उदयपुर में अन्य स्थानों से बेहतर खरीदार है। यहंा की जनता खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को समझती है।
गत 13 वर्षो से मेले आ रहे मानुशदेव ने बताया कि पिछले 5 वर्षो की तुलना में खादी में काफी बदलाव आया है। खादी में भी कई तरह की डिजाइन और वैरायटियां आ चुकी है जो युवाओं को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है। जहंा पूर्व में खादी बुजुर्गों की ही पहचान हुआ करती थी लेकिन आज यह एक फैशन का रूप ले चुकी है। इससे पहनना एक स्टेटस सिममबल बन चुका है। खादी में शर्टिंग के कपड़े, कम्बल, शाॅलें, कुर्ते,पायजामे, दरी, छोटी शाॅले जैसे अनेक उत्पाद उपलब्ध हैं।
खूब बिकता है मोदी जैकेटः शर्मा ने बताया कि पहले खादी के जैकेट बहुत ही कम चलते थे। युवाओं का आकर्षण भी इनके प्रति नाम मात्र का था। लेकिन अब परस्थितियां बदल चुकी है। जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी बने हैं तब से उनके जैसे जैकेट पहनने की युवाओं में क्रेज बढ़ा है। यही कारण है कि सबसे ज्यादा बिक्री अगर होती है वह है मोदी जैकेट की।