पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के छात्र-छात्राओं ने अडाणी पोर्ट, मून्दड़ा एवं अन्य इकाइयों का दौरा किया एवं वहाँ के प्रबन्धन की बारीकियों का निकट से अध्ययन किया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि मैनेजमेन्ट विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक अध्ययन के साथ-साथ, प्रबन्धन की व्यावहारिक जानकारी देने के उद्देश्य से हर वर्ष अडाणी ग्रुूप के स्पेशल इकोनोमिक जोन मून्दड़ा स्थित पोर्ट के दौरे पर भेजा जाता है जहाँ अडाणी ग्रूप के अधिकारियों द्वारा उन्हें ग्रूप के विभिन्न उपक्रमों का भ्रमण कराकर प्रबन्धन क्षेत्र कि आधुनिक जानकारियाँ दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रबन्धन अध्ययन के दौरान ऐसे दौरों से विद्यार्थियों को उद्योग के परिसर में जाकर वहाँ कार्यरत अधिकारियों से रू-ब-रू होने का एवं उनके अनुभवों से सीखने का अवसर प्राप्त होता है।
दौरे के समन्वयक डा. सुभाष शर्मा व अली यावर रेहा ने जानकारी दी कि छात्र-छात्राओं ने टूर के दौरान अडाणी विल्मर, अडाणी थर्मल पावर प्लान्ट, अडाणी आॅइल रिफायनरी एवं अडाणी पोर्ट का भ्रमण किया एवं वहाँ की अत्याधुनिक प्रबन्धकीय प्रणालियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। कम्पनी के अधिकारियों ने पावर पोइन्ट प्रेजेन्टेशन एवं लाइव भ्रमण के द्वारा अडाणी ग्रूप के स्टेट आॅफ द आर्ट प्रणालियों के विभिन्न आयामों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने समझाया कि किस प्रकार उनके ओटोमेटेड सिस्टम से निर्णय प्रक्रिया में तेजी आई है एवं कर्मचारियों की उत्पादकता में सुधार हुआ है। टूर में शामिल विद्यार्थियों ने बताया कि यह दौरा उनके लिए अत्यन्त जानकारीपूर्ण एवं लाभकारी रहा। उन्होंने जो कुछ कक्षाओं में पढ़ा है। उसका व्यावहारिक कार्यान्वयन अडाणी जैसे सफल ग्रूप के परिसर में देखने का अनुभव शानदार रहा। तीन दिवसीय दौरे में कुल 40 छात्र-छात्राऐं शामिल थे।