उदयपुर। शहर के कॉर्पोरेट कार्यालयों सहित चिकित्साणलयों, निजी संगठनों द्वारा भी 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में चीफ पीपुल आफिसर कविता सिंह ने कहा कि मानव संसाधन की सुरक्षा बहुत जरूरी है। सुरक्षा स्वयं की जिम्मेदारी भी है सुरक्षा की अहमीयत को समझना चाहिए। माइंस एवं प्लांटस में कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग शक्ति से लागू होना चाहिए। कार्य के दौरान हेल्मेट पहनना, वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट जैसे उपकरणों का उपयोग जरूरी होना चाहिए। किसी को भी लगे की सुरक्षा के प्रति असावधानी हो रही है उसको तुरन्त वहीं रोकना चाहिए और उन्हें सख्ती से सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं अनुपालन के लिए पे्ररित करें। सुरक्षा के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही का समझौता नहीं होना चाहिए तथा सुरक्षा ही सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी का हमेशा प्रयास होना चाहिए कि हम ’जीरो हार्म’ एवं ‘जीरो फेटलटी’ रहे। आप सभी की कठिन मेहनत, कत्र्तव्यनिष्ठ एवं सम्पूर्ण सहयोग से कंपनी ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं और आगे भी नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। कार्यस्थल पर स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति अनवरत प्रयास हम सभी की जिम्मेदारी है। हिन्दुस्तान जिं़क के सुरक्षा प्रयासों की कई अवसरों पर सराहना की गई है तथा दूसरे उद्योग भी इससे प्रेरित होते हैं। हिन्दुस्तान जिं़क की सुरक्षा प्रणालियों को और अधिक सषक्त बनायेगी तथा हमारी सुरक्षा हमारी ही जिम्मेदारी है। कंपनी की सभी इकाइयों में 70वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।
भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कालेज एवं हास्पीटल में आयोजित समारोह मे पेसिफिक मेडिकल विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। उन्होनें कहा कि चिकित्सा एक ऐसा पेशा है जिसमें नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा का भी मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस, डेन्टल, नर्सिग एवं फिजियोथैरेपी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सास्कृतिक कार्यक्रमों की आर्कषक प्रस्तुतियां दी साथ ही रंगोली के माघ्यम से भाईचारे का भी संदेष दिया। पीएमसीएच के प्रिसिंपल डा. एपी गुप्ता, डेन्टल काॅलेज के प्रिसिंपल डाॅ. रवि कुमार, नर्सिग कालेज के प्रिसिंपल डा. दिगपाल सिंह, फिजियोथैरेपी कालेज के प्रिसिंपल डा. यूनूस खान एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षो सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।