कुरूक्षेत्र विवि की चार बाक्सर फाईनल में
उदयपुर/ विद्यापीठ की मेजबानी हो रहे ऑल इंडिया वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गर्ल्स बॉक्सिंग टूर्नामेंट के चौथे दिन 40 क्वाटर मैंच व 20 सेमीफाईन मैंच हुए जिसमें सेमीफाईनल मुकाबले में सुखाडिया विवि की बाक्सर ममता को कुरूक्षेत्र विवि की आरती ने अपने दमदार पंच एवं दाव हरा फाईनल में अपनी जगह बनाई।
हार के बावजूद सुखाडिया विवि को कास्य पदक मिला। बाक्सर नियमों के अनुसार बाक्सिंग में दो कास्य पदक दिये जाते है। गुरूवार को हुए मैंच में सेमीफाईनल में कुरूक्षेत्र विवि के 05 बाक्सर, एमडीयू विवि रोहतक के 03 खिलाडियो ने अपने बाक्सींग का प्रदर्शन किया।
कुरूक्षेत्र विवि अव्वल स्थान पर : डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि गुरूवार को हुए सेमीफाईनल मुकाबले में कुरूक्षेत्र विवि की 48 किलो भार वर्ग में आरती, 57 किलो भार में मनीषा, 60 किलो भार में शिवि, 81 किलो भार वर्ग में नेहा ने अपने दमदार पंच से वार सिल्वर का खिलाब पक्का किया और शुक्रवार को फाईनल मैंच में स्वर्ण पदक के लिए अपना जोर अजमायेगी।
पदको के लिए मुकाबले शुक्रवार को : कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि शुक्रवार को फाईनल के लिए 10 मुकाबले होगे जिनमें स्वर्ण, रजत व कास्य के पदको के लिए खिलाडी आपस में भिडेगे। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि विजेता टीम को चमचमाती ट्रोफी दी जायेगी। सोनी व चांदी की परत चढी ट्रोफी व मेडल विजेताओ को दिये जायेगे।
समापन समारोह शुक्रवार को : विद्यापीठ के स्पोट्स सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठोड ने बताया कि विद्यापीठ की मेजबानी हो रहे ऑल इंडिया वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी का समापन व फाईनल मैंच शुक्रवार को प्रातः 10 बजे प्रतापनगर स्थित खेल मैदान पर आयोजित किया जायेगा। सहायक कोर्डिनेटर डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड कुवरानी साहिबा निवृति कुमारी मेवाड महिला बाक्सर विजेताओ को पदक पहनायेगी। विशिष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय बाक्सर कौंच एवं भारत को बाक्सिंग में पदक दिलाने वाले जी.एस. संधू, अतिविशिष्ठ अतिथि सुखाडिया विवि के कुलपति प्रो. जेपी शर्मा , विधि महाविद्यालय के डीन प्रो. आनन्द शर्मा, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर होगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत होगे।
इनके बीच हुआ मुकाबला : डॉ. संतोष लाम्बा ने बताया कि गुरूवार को पंजाब विवि चण्डीगढ ने दिल्ली विवि को, कोल्हापुर विवि ने नोर्थ केपीटल को, कुरूक्षेत्र विवि ने पटियाला विवि को, पंजाब विवि ने विक्रम विवि उज्जेन को, एमडीयू विवि रोहतक ने इम्फाल विवि को, हिंसार विवि ने बरकततुल्ला विवि भोपाल को, आईजीयू विवि रेवाडी हरियाणा ने गढवाल विवि को, एमडीयू विवि रोहतक ने चुरू विवि को, पंजाब विवि चंडीगढ ने पंजाब विवि पटियाला को हरा फाईनल में अपनी जगह बनाई।
ये पहुंची फाईनल में : डॉ.भवानीपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रणवीर सिंह विवि जिंद, कुरूक्षेत्र विवि कुरूक्षेत्र, एमडीयू विवि रोहतक, बरकततुल्ला विवि भोपाल,बंशीलाल विवि भिवानी, हिंसार विवि हरियाणा ने फाईनल में अपनी जगह बनाई।