कहीं कार्यक्रम स्थदगित तो कहीं कैंडल मार्च
उदयपुर। कश्मीहर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मारन में उदयपुर में विभिन्नव आयोजन हुए। कई कार्यक्रम स्थलगित कर दिए गए तो कहीं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
आईसीएआई की उदयपुर ब्रान्च सीए शाखा का शुभकेसर गार्डन में शनिवार को होने वाला वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या स्थगित कर दिया गया। शाखा के सभी सदस्यों ने हिरणमगरी से. 14 स्थित सीए भवन में एक सभा का आयोजन किया।
सकल जैन समाज की ओर से शुक्रवार को शाम 6 बजे फतहसागर स्थित ओवरफ्लो वाले छोर पर कैण्डल मार्च निकालते हुए श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करी साथ ही शहीद हुए जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में देश के शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है और केंद्र सरकार से आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते है।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायरता पूर्ण हमले की हम कड़ी निंदा करते है और शहीदों को हम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
उदयपुर सिटीजन सोसायटी की हुई सभा में कहा गया कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही वहां के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के मंसूबों पर भारत में हर वक्त शंका जाहिर की जा रही थी, और यह शंका आखिरकार दुःखद परिणाम के रूप में सामने आई। कश्मीर में हमारे जवानों पर कायराना तरीके से हमला इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आतंक का आज भी शह दे रहा है।
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के केन्द्रीय परिसर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के प्रति पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि शहीदो के प्रति दो मिनट का मौन रख भगवान से उनके परिवाजनो को शक्ति देने की प्रार्थना की गई।