उदयपुर। श्रीलंका सरकार के निमंत्रण पर “सस्टेनेबल सेनिटेशन सॉल्यूशन” विषयक तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में उदयपुर में हो रहे सेनिटेशन के प्रयासों को सराहा गया।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक के प्राचार्य व झील संरक्षण समिति के सहसचिव डॉ अनिल मेहता, नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण व्यास , सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के शुभागतो दासगुप्ता, तन्वी तोमर ने कॉन्फ्रेंस में “पार्टनरिंग फ़ॉर मेवाड़” ( MEWAR : मैनेजिंग एनवायरनमेंट थ्रू वेस्ट रीयूज”) की रूपरेखा प्रस्तुत की।