पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड का एडवेन्चर भ्रमण किया। विद्यार्थियों के दल में 35 छात्र-छात्राऐं शामिल थे।
डीन, प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि विद्यार्थियों में एडवेन्चर की भावना विकसित करने एवं जीवन संघर्ष के प्रति साहस भरने के उद्देश्य से हर वर्ष ऐसी यात्रा का आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी इस यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा संयोजक डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपीय तथा डा. निधि नलवाया ने बताया कि पाँच दिवसीय भ्रमण में दल में शामिल छात्र-छात्राओं ने हरिद्वार, ऋषिकेश एवं पर्वतीय क्षेत्र कनाथल का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने कैम्पीग, रिवर राफटिंग, जिपर, बाॅन फायर, वाटर फाॅल ट्रेकिंग, राॅक क्लाइम्बिग, आदि अनेक साहसिक, रोमांचक व मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। दल में शामिल विद्यार्थी अत्यन्त उत्साहित थे और उन्होंने इस भ्रमण का भरपुर आनन्द उठाया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि ऐसी यात्रा से वे तरोताजा होकर नये जोश के साथ अध्ययनकार्य में जुटेंगे।